राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल : How To Login On Shala Darpan | Internship & App Download

shala darpan login | shala darpan staff login | shala darpan school login | shala darpan portal | shala darpan integrated | shaladarpan internship | शाला दर्पण पोर्टल | how to login in shala darpan | shala darpan login kaise kare | राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल लॉग इन | शाला दर्पण इंटर्नशिप

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल :- राजस्थान की सरकार में नागरिकों के लिए shaladarpan नाम से एक पोर्टल लांच किया है | shala darpan login के माध्यम से राज्य के नागरिक शिक्षक और विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से विद्यालय से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे | क्योंकि संबंधित विभाग के अधिकारी निरंतर उन जानकारियों को पोर्टल पर अपडेट करते रहते हैं| आप इस पोर्टल के माध्यम से shala darpan login कर सकते हैं |

shala darpan login

shala darpan login करने के लिए आपके पास आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है | इसका आईडी और पासवर्ड आपको shala darpan login कंप्लीट करने के पश्चात प्राप्त होगा| इसकी जानकारी हम पिछली पोस्ट में प्रदान कर चुके  हैं | यदि आपने यह जानकारी नहीं प्राप्त की है  तो आप हमारी वेबसाइट पर इस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर कई तरह की महत्वपूर्ण सूचनाएं और सुविधाएं उपलब्ध है | आप shaladarpan पर विजिट करके यह सभी सुविधाएं और सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते  है।

दोस्तों यदि आप shala darpan login से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं जैसे shala darpan login पोर्टल के क्या लाभ है इस पोर्टल को लॉन्च करने और शुरू करने के क्या उद्देश्य है| shaladarpan के माध्यम से सभी नागरिकों को क्या सुविधा मिलेगी | शाला दर्पण इंटर्नशिप के बारे में  यदि आप जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े |क्योंकि इसकी जानकारी हमने अपने आर्टिकल में दर्ज की  है। 

इंटीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान – Shala Darpan Integrated Login

राजस्थान shaladarpan पोर्टल के माध्यम से बच्चों के माता-पिता स्कूल से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ ही स्कूल स्टाफ से जुड़ी जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है दोस्तों यह जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका प्रयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है| जैसे बच्चों के अभिभावक  या फिर विद्यार्थी या फिर शिक्षक गण आदि  shaladarpan के माध्यम से  विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यार्थियों की प्रगति  पत्र जैसे स्कूल रिपोर्ट कार्ड स्टूडेंट की रिपोर्ट स्टाफ रिपोर्ट आदि को प्राप्त कर सकते हैं | आप shala darpan login वेब पोर्टल के माध्यम से स्कूल की  डिटेल्स, transfer details, हेल्प डेस्क आदि से संबंधित जानकारी  प्राप्त कर सकते है।

शाला दर्पण पोर्टल के उद्देश्य

दोस्तों यह तो सभी जानते हैं यह टेक्नोलॉजी का युग है इसलिए देश के सभी राज्यों की सरकारें टेक्नॉलॉजी को अपना रहे हैं और सभी कार्यों को ऑनलाइन और आधुनिक तरीकों से किया जा रहा है |ऐसे में राजस्थान राज्य में shala darpan login portal को शुरू किया गया है| shaladarpan पर कोई भी व्यक्ति विजिट कर सकता है और आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है | शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होने के साथ एचआरडी मिनिस्ट्री और एनआईसी डाटा को एनालिसिस किया जाएगा । विद्यार्थी से जुड़ी जानकारी shala darpan login पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी| विद्यार्थी के अभिभावक आसानी से इस पोर्टल से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

Quick Links

Key Points of Shala Darpan Login

Name of the PortalShala Darpan Portal Rajasthan (Login & Registration)
Design ByDesigned & Developed by National Informatics Centre (NIC),Rajasthan
Beneficial forCitizen of Rajasthan( Students and School Staff
Managed ByRajasthan Council of School Education
BenefitsInformation Related to Schools Are available
Official Websiterajshaladarpan.nic.in

Services Available On ShalaDarpan Portal Rajasthan

नागरिकों के लिए (For Citizen)

Search School – यह सुविधा नागरिकों के लिए इसके द्वारा आप स्कूल को ढूंढ सकते हैं जैसे  सेकेंडरी स्कूल ,Subject wise school ,Modal School ,School with hostel ,English Medium स्कूल आदि।

School report – यदि आप  राजस्थान राज्य से हैं और राज्य के अलग-अलग स्कूलों की रिपोर्ट की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल को  सर्च कर  सकते है।

Student report – इसके माध्यम से आप स्टूडेंट  के अनुसार रिपोर्ट कलेक्ट कर सकते हैं  जैसे category wise enrollment ,class wise enrollment ,Gender wise आदि।

Staff Report – यहां आप  Teachers in  school ,Principal in School ,Headmaster in school आदि से संबंधित  जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Staff Window

  • Know your School
  • Know Staff Details
  • Helpdesk
  • ट्रांसफर schedule
  • Transfer order

शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे – Shala Darpan Login

यदि आप shala darpan login करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करें 

  • सबसे पहले आपको shaladarpan की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लेना है 
  • अब शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज खुलेगा
  • यहां login के ऑप्शन पर क्लिक करना है सिर्फ न्यू पेज खुल जाएगा 
  • यहां आपको shala darpan login form दिखाई देगा
  • shala darpan login form में Login ID और password को दर्ज करना होगा 
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और
  • अब shala darpan login के ऑप्शन पर क्लिक  होगा।
  • फिर इसके पश्चात लॉगइन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी  और आप portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
  • शिक्षा विभाग और स्कूल के द्वारा shaladarpan पर  उपलब्ध सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी ।

School Search कैसे करे

  • दोस्तों यदि आप राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल सर्च करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी shaladarpan पर उपलब्ध है 
  • दोस्तों इस school सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले shala darpan login portal पर विजिट करना है
  • अब यहां होमपेज पर आपको मैंन्यू टैब दिखाई देगा 
  • मैंन्यू  टैब  में “Search Schools” के ऑप्शन पर क्लिक करना 
  • फिर नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा 
  • यहां  आपको “School type” में दी गयी सूची के अंतर्गत आपको स्कूल टाइप को सेलेक्ट करना होगा
  • फिर  स्कूल टाइप Model School ,Adarsh School (Adarsh school stage 1 or Adarsh school stage 2 or Adarsh school stage 3), Vocational School और ICT School होंगे।
  • इन सभी स्कूल टाइप में से आपको एक को सेलेक्ट कर लेना होगा 
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर district wise स्कूलों की संख्या प्रदर्शित हो  जाएगी। 
  • जिले के नाम पर क्लिक करते हैं 
  • आपको ब्लॉक पर क्लिक करना होगा
  • फिर स्कूल नेम इस स्क्रीन पर आ जाएंगे ।

ShalaDarpan Internship Rajasthan

  • shala darpan login portal पर इंटर्नशिप हेतु आपको इंटर्नशिप के लिंक पर क्लिक करना है|
  • इसके पश्चात स्क्रीन पर स्कूल अलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप का पेज ओपन हो जाएगा|
  • फिर आप  institute List, Schedule, Vacancy in Schools for Internship Request, Request Status, Allotment Status और Candidate Login कर पायेगे।
  • वैकेंसी सर्च करने के लिए आपको वैकेंसी की सूची में जाना होगा|
  • वैकेंसी की सूची में जाकर District ,block , Course ,year आदि को सेलेक्ट करना होगा 
  • फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद इस स्क्रीन पर इंटर्नशिप वैकेंसी की सूची प्रदर्शित हो जाएगी |
  • अब आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस और रिक्वेस्ट स्टेटस पर दर्शाए गए  मेनू टैब पर क्लिक कर सकते हैं |
  • फिर आप इसके बाद चेक कर पाएंगे |
  • shaladarpan internship से जुड़ी किसी भी सहायता को प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर इंटर्नशिप  टैब में दिए गए  यूजर मैन्युअल को पढ़ना होगा |
  • इसके माध्यम से आप  अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |

Shala Darpan Vacant Post List

  • शाला दर्पण  पोर्टल राजस्थान बहुत ही उपयोगी पोर्टल है shala darpan login portal के माध्यम से आप vacant post list भी सर्च कर  सकते है।
  • इस सूची को देखने के लिए आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर Citizen टैब दिखाई देगा
  • फिर आपको इस टैब पर क्लिक करना है ।
  • नेक्स्ट पेज ओपन होने के पश्चात आपको सर्च स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर नेक्स्ट पेज पर  “Vacancy in School”  का tab दिखेगा , आपको इस टैब पर क्लिक करना है 
  • इसके पश्चात आपको डिस्ट्रिक्ट ,Block और फिर Post पर क्लिक करने के बाद Subject को सेलेक्ट करना होगा
  • कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करने के पश्चात सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद स्क्रीन पर शाला दर्पण vacant post list प्रदर्शित हो  जाएगी।

Suggestion From Citizen

यदि आप shaladarpan portal से जुड़ा कोई भी सुझाव ऑनलाइन दर्ज करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि shala darpan login portal पर इसकी सुविधा भी उपलब्ध है यदि आप सुझाव देने के इच्छुक हैं तो आपको सिटीजन विंडो के तहत  SUGGESTIONS FROM CITIZEN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

फिर अपने सुझाव के साथ सजेशन फॉर्म भरना होगा जहां आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम ,मोबाइल नंबर ,address और डिटेल्स में आपको वह जानकारी दर्ज करनी है जो आपको सुझाव के रूप में दर्ज करने हैं । इस प्रकार आप सुधार दर्ज कर पाएंगे|

ShalaDarpan Mobile App Download

अगर आप shala darpan login portal की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की इच्छुक है तो आपको अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर shaladarpan app उपलब्ध है

  • आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा 
  • shaladarpan राजस्थान दर्ज करना होगा और search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  
  • दोस्तों ध्यान रखने योग्य बाद यदि आपको प्लेस्टोर से  School Education Department, Rajasthan के द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करना  है। 
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Download Format Available on Portal – Shala Darpan Login

  • विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र
  • विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र
  • School Profile
  • विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र
  • विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)
  • विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना
  • विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र
  • विद्यालय समेकित सूचना
  • बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण
  • Details of other personnel of the school (other than the sanctioned post of the Hon’ble Department)
  • Class / and class wise student enrollment
  • Class entry student
  • Faculty-wise subject selection for the school
  • 11th -12th Class / Student wise Faculty – Elective subject selection
  • Computer and Internet facility in the school
  • Personal details form (For all Education Department Employees)
  • Guidelines about filling teacher detailed profile

ShalaDarpan Helpline Details

shala darpan login से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर shaladarpan internship से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल आईडी पर  समस्या को पोस्ट कर सकते हैं|

Rajasthan Council of School Education,
Shiksha Sankul, JLN Marg,
Jaipur Rajasthan 302017.
0141-2700872
[email protected]

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको shala darpan login और shaladarpan internship से संबंधित जानकारी प्रदान की |हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी| और जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Frequently Asked Questions

प्रश्न- राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है?

उत्तर- shaladarpan पर राज्य के सभी  सरकारी स्कूलों और शिक्षा स्टाफ ,इंटर्नशिप आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। जहां जाकर आप राज्य के प्रत्येक सरकारी स्कूल से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर  सकते है।

प्रश्न- शाला दर्पण इंटर्नशिप को कैसे चेक कर सकते है?

उत्तर– शाला दर्पण इंटर्नशिप को चेक करने की प्रक्रिया हमने ऊपर अपने आर्टिकल में दर्ज की हैं  दोस्तों आपको shaladarpan internship चेक करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां जाकर इंटर्नशिप आइकन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर नेक्स्ट पेज पर  संबंधित जानकारी  उपलब्ध हो जाएगी ।

प्रश्न- Vacant Post List पोर्टल पर कहाँ देख सकते हैं?

उत्तर- इसकी जानकारी हमने ऊपर अपने आर्टिकल में दर्ज की है आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें  फिर आपको शाला दर्पण  vacant post list लिस्ट दिखाई देगी  फिर आप Vacancy in School को चेक कर सकेंगे और सूची भी देख  सकते है।

प्रश्न– शाला दर्पण राजस्थान स्कूल कैसे सर्च करे?

उत्तर- स्कूल सर्च करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर मैन्यू  टैब में school in rajasthan पर क्लिक करना है फिर नेक्स्ट पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है फिर आप स्कूल सर्च कर पाएंगे।