Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan Portal : केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) लॉग इन

Kendriya Vidyalaya KV Shaala Darpan – Objectives, Purpose, Login Guide, Benefits | @http://darpan.kvs.gov.in | KVS Shaala Darpan | Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS | Kendriya Vidyalaya Sangathan

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan Portal – शाला दर्पण KVS लॉगिन पोर्टल क्या है?

shala darpan kvs या शाला दर्पण kvs यह केन्द्रीय विद्यालय संघटन का लॉगिन portal है| इस पोर्टल पर निम्नलिखित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

  • School Expert System
  • Online Admission
  • Learning support system
  • Analytics

शिक्षक या छात्र School Expert System के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। Online Admission के माध्यम से छात्र प्रवेश कर सकेंगे और Learning Platform के माध्यम से छात्र या शिक्षक अपना असाइनमेंट ऑनलाइन कर सकेंगे और कुछ नया सीख सकेंगे।

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण – KVS

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan को भारत सरकार के माध्यम से शुरू किया गया है| यह एक ई गवर्नेंस मंच है और यह एक ऑनलाइन और क्लाउड आधारित मंच है| जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल दृष्टिकोण को अभिभावकों विद्यार्थियों के आगे  पेश करना है। 

shala darpan kvs

केंद्रीय विद्यालय शाला दर्पण का उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके  अभिभावकों, शिक्षकों आदि सभी को शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव और वास्तविक समय और दस्तावेजों की सुरक्षा की बेहतर क्वालिटी और स्कूली शिक्षा की सेवा जिस तरह दी जा रही है उसमें सुधार व स्कूल प्रशासन की गुणवत्ता में सुधार लाना  है।  आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे| यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

More About Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS 

पूरे भारत में केंद्रीय विद्यालय शाला दर्पण केवीएस 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालय हेतु  एनआईसी क्लाउड पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के माध्यम से  कार्यान्वित और प्रबंधित किया गया है।  केंद्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण प्रणाली  को मूल रूप से हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किया गया है|

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के माध्यम से शुरू की गई शिक्षा मंत्रालय (एमओई), और भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया पहल का 1 मुख्य भाग  है।  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सीखने की गुणवत्ता, स्कूल प्रशासन की दक्षता, स्कूलों के शासन और छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, समुदाय और स्कूलों को सेवा वितरण में सुधार करने के लिए डिजिटल प्रणाली को शुरू किया है।

Overview of Kendriya Vidyalaya KV Shaala Darpan

Name of the OrganizationKendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
Name of the Main AuthorityMinistry of Education (MoE)
Name of the SystemKendriya Vidyslaya Shaala Darpan KVS
List of KVS Regional Offices & ZietsClick Here to View
KVS Official Websitekvsangathan.nic.in
KVS Shaala Darpan Official Websitedarpan.kvs.gov.in

Important Links for Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS

Online Admissions Login Portal

For Parents (Application for Admission) Click Here to Login
For KVS Schools Click Here to Login
For KVS Regional Offices Click Here to Login
For KVSangathan Click Here to Login

Learning Support Platform Login Portal

For KVS Students Click Here to Login | Forgot Username or Password
For KVS Teachers Click Here to Login | Forgot Username or Password

 Analytics Login Portal

For Parents Click Here to Login
For KVS School Principal Click Here to Login
For KVS Regional Offices Click Here to Login
For KVS Students Click Here to Login
For KVS Teachers Click Here to Login
For KVSangathan Click Here to Login

Application Modules of Kendriya Vidyalaya KV Shaala Darpan

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan सिस्टम में इनकी श्रेणियों के अतिरिक्त तीन मॉड्यूल बनाए गए हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार  हैं।

1 – Student Management Module

  • Student Management
  • Attendance
  • Results

2 – Administration Module

  • System Administration
  • Inventory and Procurement
  • Payroll
  • Employee Management
  • Fees and Fines
  • Financial Management and Book Keeping

3 – Advanced Module

  • Online Admission
  • Online Payment
  • E-Learning System
  • SMS
  • Hostel Management
  • Parent/ Guardian Information
  • Examination
  • Transport
  • Multiple School Integrated Dashboard
  • Library
  • Time Table

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण KVS के उद्देश्य

Kendriya Vidyalaya KV Shaala Darpan एक मिशन प्रोजेक्ट है यह मिशन मोड प्रोजेक्ट कई प्रकार के उद्देश्यों के साथ स्कूल के दर्पण दृश्य को बताता  है:

  • माता-पिता, छात्रों, समुदाय, शिक्षकों और स्कूलों सहित प्रमुख हितधारकों को स्कूल शिक्षा विभाग की सेवा वितरण में सुधार करके बदलाव लाना 
  • सीखने की गुणवत्ता में सुधार करना 
  • निर्णय समर्थन के लिए निकट वास्तविक समय और बेहतर गुणवत्ता वाली आवश्यक जानकारी तक पहुंच 
  • स्कूल  प्रशासन और स्कूलों के शासन की एफिशिएंसी में बदलाव 

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण KVS के लाभ : Benefits Of Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को विभिन्न सेवाएं और लाभ प्राप्त होते हैं केंद्रीय विद्यालय शाला दर्पण के मुख्य लाभ कुछ इस प्रकार  हैं:

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) से माता-पिता को लाभ

 माता-पिता को केन्द्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण के महत्वपूर्ण और उपयोगी लाभ नीचे दिए गए हैं।

  • Real-time View of Student Activities through Parent Portal
  • Comprehensive and evidence-based view of student performance through Analytical reports
  • Efficient support services – Timely Alerts through SMS engine

छात्रों को लाभ

 छात्रों के लिए Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan के उपयोगी लाभ नीचे दिए गए हैं।

  • Access to personal information online
  • Focus on specific development needs through comparative analytics
  • Comprehensive personal profile covering health records, reading habits, performance, etc.
  • Facilitate collaborative learning through LSP
  • Feedback mechanism through grievance logging

शिक्षकों को लाभ

केन्द्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण से अध्यापकों को मिलने वाले उपयोगी और महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार  हैं।

  • Online access to personal information
  • Service records, Leaves, Attendance, timetable, Payslips, etc.
  • SMS alerts
  • Clear roles & responsibilities & workload allocation
  • Centralized knowledge repository through LSP
  • Online resources for self-learning & development
  • Standardized workflows & Business rules
  • Reports and Report Card generation

स्कूल को लाभ

केन्द्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण के माध्यम से विद्यालयों को मिलने वाले कुछ उपयोगी और महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार  हैं।

  • Single integrated system for all functions
  • Centralized database
  • Data digitization
  • Defined process and workflow
  • Compliant to Statutory/ Board requirements
  • Real-time view of Data through Analytics
  • Role-based access to all Stakeholders
  • Reduction of administrative effort
  • Single source of truth

प्रशासन को लाभ (आरओ/मुख्यालय/एमओई)

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS के मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और शिक्षा विभाग के मंत्रालय के उपयोगी लाभ नीचे दिए गए हैं।

  • Standardized processes & policies
  • An integrated view of Sangathan
  • Centralized monitoring (e.g. fund utilization)
  • High availability of quality learning content
  • Uniform pedagogy across schools
  • Transparency

Kendriya Vidyalaya Online Admission through KVS Shaala Darpan Portal

सेंट्रल स्कूल/ केवी शाला दर्पण/ केवीएस ऑनलाइन एडमिशन के लिए एप्लीकेशन देने के लिए एक ऑफिशियल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देता  है।  Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan मंच के माध्यम से, ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म को बहुत ही कम से कम डाटा की आवश्यकता के  साथ सरल बनाया गया है। 

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में, प्रत्येक केवीएस स्कूल क्षेत्र और केवीएस मुख्यालय को सभी डेटा उपलब्ध (लाइव) उपलब्ध कराया गया था, जिससे व्यक्ति के एक बार क्लिक करने पर ही वास्तविक समय की सुरक्षा की जा  सके।  पंजीकरण, शॉर्टलिस्टिंग और प्रवेश सहित प्रवेश प्रक्रिया के सभी चरणों को व्यवस्थित रूप से एक मंच पर उपलब्ध कराया  गया है।

Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan KVS login Guide for Teachers, Students, and Parents

सेंट्रल स्कूल शाला दर्पण केवीएस के अंतर्गत लॉगइन प्रक्रिया सभी के लिए बहुत ही आसान बनाई गई है शिक्षक या फिर अभिभावक या फिर विद्यार्थी खुद भी लॉगिन कर सकते हैं इसके लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया उपलब्ध है जो व्यक्ति भी लॉगइन करना चाहता है उसे डैशबोर्ड के अंदर जाने के लिए ऑफिशियल यूजरनेम और पासवर्ड जैसे क्रैडेंशियल्स की आवश्यकता होती है इन के माध्यम से व्यक्ति लॉगिन कर सकता है इस प्लेटफार्म के अंतर्गत  अलग से सब पोर्टल उपलब्ध है नीचे विभिन्न कार्यक्रमों हेतु लॉगिन की प्रक्रिया उपलब्ध है इन प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप लॉगिन कर सकते  है।

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण केवीएस शिक्षकों के लिए लॉगिन : KVS Login for Teachers

अध्यापकों के लिए केंद्रीय विद्यालय केवीएस शाला दर्पण के तहत लॉग इन करने की प्रक्रिया नीचे दर्ज की गई है नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करके शिक्षक लॉगिन कर सकते हैं यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार  हैं।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले केवीएस शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है |
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा होम पेज की बाई और आपको School Expert System का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • यहां आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से लॉगइन करना होगा|
  • आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर सकते हैं |
  • फिर आप KV Shaala Darpan Teachers Portal पर पहुंच जाएंगे ।

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण केवीएस छात्रों के लिए लॉगिन : KVS Login for Students

दोस्तों विद्यार्थियों के लिए भी लॉग इन करने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया बनाई गई है| Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan के अंतर्गत लोगिन करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा यह कुछ इस प्रकार  हैं।

  • दोस्तों सर्वप्रथम आपको केवीएस शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट अर्थाप र विजिट करना होगा |
  • अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा |
  • यहां होम पेज पर Learning Support Platform का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे|
  • यहां आपको लॉग इन करने के लिए लॉगइन क्रैडेंशियल्स जैसे आपका यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा और साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • फिर आप विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण पोर्टल अर्थात KV Shaala Darpan Students Portal पर पहुंच जाएंगे |

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण केवीएस माता-पिता के लिए लॉगिन : KVS Login for Parents

यदि विद्यार्थी के माता-पिता लॉगइन करना चाहते हैं तो वह Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan के अंतर्गत लोगिन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को अपना सकते हैं यह चरण कुछ इस प्रकार  हैं।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले केवीएस शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहां होम पेज पर आपको  “Analytics” के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से लॉगइन करना होगा|
  • लॉग इन करने के लिए आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको अभिभावक टैब सेलेक्ट करना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप केंद्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण माता-पिता पोर्टल अर्थात KV Shaala Darpan Parents Portal तक पहुंच जाएंगे|

Helpline Details :

यदि आप इसके अतिरिक्त Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan से जुडी कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं या फिर कोई भी पूछताछ करना चाहते हैं तो , कृपया संपर्क करें:

  •  नाम – नवीन कुमार (परियोजना प्रमुख और महाप्रबंधक)
  •  पता – एनआईसीएसआई, एनबीसीसी टॉवर 15, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली – 110066
  •  ईमेल-नवीनकुमार@nic.in
  •  फोन – 09811348896

Conclusion

दोस्तों आसान शब्दों में बताएं तो केवीएस शाला दर्पण पोर्टल को विद्यार्थियों और  शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन की सहायता करने के लिए बनाया गया है क्योंकि अधिकतर ऑफलाइन प्रक्रिया को एक सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था |जिससे कि यूजर को यह सुविधा  24/7 प्राप्त करवाई  जा सके।

केन्द्रीय विद्यालय शाला दर्पण केवीएस (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. केवीएस शाला दर्पण का लाभ कौन उठा सकता है?

Ans. माता-पिता, केवीएस छात्र, शिक्षक, प्रधानाचार्य और अन्य कर्मचारी Kendriya Vidyalaya Shaala Darpan का लाभ उठा सकते हैं।

Q2. केवीएस शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans.केन्द्रीय विद्यालय केवी शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट http://darpan.kvs.gov.in है।

Q3. KVS शाला दर्पण पोर्टल के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

Ans. केवीएस शाला दर्पण वेबसाइट के लिए यूजर नेम और पासवर्ड रीसेट करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को अपना सकते हैं यह चरण कुछ इस प्रकार हैं –
1) दोस्तों आपको सबसे पहले केवीएस शाला दर्पण की Official Website पर विजिट करना है |
2) अब आपके सामने होम पेज पेज खुल जायेगा| फिर आपको लॉगइन करना है|
3) अब लॉगइन स्क्रीन पर आपको अपना यूजर नेम  या पासवर्ड भूल गए” का लिंक दिखाई देगा| आपको इस लिंक पर क्लिक करना है 
4) इस स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी| इस विंडो में आपको अपना यूजरनेम और अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करना है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
5) केवीएस शाला दर्पण सिस्टम आपको डेटाबेस में सर्च करेगी और आपकी ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल सेंड करेगी | जिसके अंतर्गत यह निर्देश दिया जाएगा कि फिर से कैसे पासवर्ड रीसेट करें।

Related Topics :